Abhishek Sharma wedding: अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी आज ही है. परिवार के लिए यह दिन बेहद खास है और स्वाभाविक रूप से हर बहन चाहती है कि उसका भाई शादी में मौजूद रहे. अभिषेक भी अपनी बहन की शादी के शुरुआती कार्यक्रमों जैसे हल्दी और मेहंदी में शामिल हुए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. लेकिन शादी के दिन, जब पूरा परिवार उत्सव में होगा, अभिषेक कानपुर के मैदान में बैटिंग और फील्डिंग में व्यस्त होंगे. इस फैसले ने दिखा दिया कि एक खिलाड़ी के लिए देश के लिए खेलना सर्वोपरि होता है. उनका यह समर्पण परिवार के लिए भी गर्व का विषय है.