IND A vs BAN A Live Cricket Score: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का नॉकआउट दौर शुरू हो चुका है. टूर्नामनेंट का पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच है. दोनों टीमें इस मैच के लिए दोहा के ईडन पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. टूर्नामेंट में इंडिया ए ग्रुप बी में शामिल थी और वह लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं बांग्लादेश ए ने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया था.