बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे राउंड में नहीं पहुंच पाई थी. पाकिस्तानी टीम को अमेरिकी जैसी मिनोज टीम से हार मिली थी. खुद बाबर आजम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का कहना है कि वह टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन और पूर्व खिलाड़ियों से सलाह मशविरा कर बाबर की कप्तानी के भविष्य पर फैसला करेंगे.