बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, होटल में लाइन लगाकर पेपर प्लेट में खाने को मजबूर
1 year ago
8
ARTICLE AD
Hurricane Beryl Indian team stuck in Barbados भारतीय फैंस को अपनी इस चैंपियन टीम का इंतजार है लेकिन भारत लौटने में उनको देरी हो रही है. बारबाडोस जहां टी20 विश्व कप फाइनल खेला गया था वहां खराब मौसम की वजह से पूरी भारतीय टीम बुरी तरह से फंस गई है. हालात इतने खराब हैं कि सारे खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हैं.