IND vs SA Barbados Weather Forecast: भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आज रात 8 बजे से टी20 विश्व कप फाइनल में आमने सामने होंगी. यह मैच बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि ताजा अपडेट ये है कि अभी बारबाडोस में बारिश नहीं हो रही है. इस समय वहां मैच के लिए मौसम बेहतरीन है. उम्मीद की जानी चाहिए कि क्रिकेट फैंस को एक रोचक मैच देखने को मिलेगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 17 साल के टी20 विश्व कप के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. साउथ अफ्रीका की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर है.