वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 201 रन की जीत के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के आखिरी दिन 334 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 132 रन तक ही पहुंच पाई. वेस्टइंटीज के लिए पहली पारी में दमदार शतकीय पारी खेलने वाले जस्टिन ग्रीव्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से खेला जाएगा.