20 जून से शुरु होने वाली सीरीज से पहले इंग्लैंड के उप कप्तान ने माइंडगेम खेलना शुरु कर दिया है. ओली पोप जो टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा टीम युवा है और उनमें टैलेंट की भी कोई कमी नहीं है. उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और शुभमन गिल एक बेहतरीन कप्तान हैं, लेकिन उन्हें विराट कोहली की कमी जरूर महसूस होगी. कोहली स्लिप पर खड़े होकर अपने आक्रामक और माजाकिया अंदाज में एक अलग माहौल बना देते थे.