भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन ने एक भी मैच नहीं खेला फिर भी उनकी कमाई करोड़ों में हुई, बीसीसीआई टेस्ट टीम में सेलेक्ट खिलाड़ियों को 15 लाख मैच देती है और अगर आप प्लेइंग XI का हिस्सा हैं तो उसका अलग से इंसेंटिव मिलता है. इस हिसाब से इन दोनों खिलाड़ियों ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से करोड़ों रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा चुके है .