चोट के चक्रव्यूह मोें दो और भारतीय खिलाड़ी फंसते नजर आ रह है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया को इस मैच से ठीक पहले करारा झटका लगा है. टीम के दो शानदार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मौका दिया गया है. दुबे-रमनदीप का अब तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है.