पटना. बिहार के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार अब क्रिकेट को लेकर एक बड़ा और ठोस कदम उठाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इस मुलाकात को बिहार में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों के भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार क्रिकेट को नई दिशा और पहचान मिल सकती है.