पर्थ में प्रेक्टिस सेशन के दौरान एक मजेदार घटना हुई जब सरफराज प्रपोज करने वाले पोज में घुटने पर बैठ गए शुभमन गिल को बैट गिफ्ट किया .ये देखकर विराट समेत सभी खिलाड़ी जोर जोर से हंसने लगे. शिद्दत के साथ पसीना बहाने के बाद इस तरह के पल टीम के तनाव से मुक्त करते है. सरफराज खान का कैरेक्टर भी ऐसा ही है जो ड्रेसिंग रुम में माहौल हल्का रखते है.