MI vs LSG Match Result: मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 215 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन ने 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने तीसरे अर्धशतक के साथ 400 रन का आंकड़ा पार किया. भारत के टी20 कप्तान ने आईपीएल में 4,000 रन भी पूरे किए. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए. मुंबई ने एलएसजी को 54 रन से हराकर जीत का पंच लगाया. इस जीत से मुंबई के 12 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.