ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बस एक ही नाम सबकी जुबान पर था और वो नाम है जसप्रीत बुमराह. पर टीम इंडिया के बारत पहुंचते ही ना तो किसी ने उनके प्रयास की बात की और ना ही उनके नाम को लेकर कोई हलचल नजर आई. सवाल बड़ा ये है कि इससे पहले टीम हारकर वापस आती थी तो जिस बल्लेबाज ने उस दौरे पर रन बनाता था वो चर्चा में रहता था पर इस सीरीज में बुमराह सुपर स्टार थे पर बाजार की नजर अभी भी कोई बल्लेबाज को खोज रही है जो विराट और रोहित जैसा बड़ा ब्रांड बन सके.