IPL Playoff Scenario अब तक प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. जो दो टीमें अंक तालिका में टॉप पर हैं उनके नाम के आगे भी क्वालिफिकेशन टैग नहीं लगा है. हालांकि कि 16 अंकों तक पहुंचने के बाद अब उनकी जगह पक्की ही है लेकिन नीचे की दो टीमें कौन की होंगी ये समझना मुश्किल है. 6 टीमें रेस में हैं जिनमें से 3 के पास एक समान अंक हैं.