बेजोड़ एंडरसन, इंग्लैंड के 100 से अधिक प्लेयर संग खेले, कुछ तो बन चुके कोच
1 year ago
8
ARTICLE AD
James Anderson retirement : लॉर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के इस धाकड़ तेज गेंदबाज का अब तक का सफर लंबा होने के साथ साथ कामयाबी भरा रहा है.यह उनके करियर का 188वां टेस्ट है और तेज गेंदबाज की हैसियत से इतने मैच खेलना उनकी उपलब्धि को और 'बड़ा' बनाता है.