बेदर्दी से हटेगा सूर्यकुमार का सिरदर्द, फेवरट की जगह फायदेमंद को खिलाओ
2 months ago
4
ARTICLE AD
टी20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं, ऐसे में यह भारत के लिए नई चीज़ें आज़माने और संयोजन को परखने का सबसे बेहतर मौका है. एशिया कप जैसी टूर्नामेंटों में जहाँ दबाव अलग किस्म का था, वहाँ इस सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पास साहसिक फैसले लेने का मौका है.