मैथ्यू शॉर्ट एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो गेंदबाजों पर रहम नहीं करते. पहली गेंद से ही चौकों और छक्कों की बारिश करने वाला ये बेरहम बल्लेबाज इनदिनों चर्चा में है. मेजर क्रिकेट लीग में लगातार दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने वाले शॉर्ट की पत्नी स्टार तैराक हैं. जो ओलंपिक में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीत चुकी हैं. मैडी विल्सन पानी के अंदर आग लगाती हैं तो उनके पति 22 गज की पट्टी पर गर्दा उड़ाते हैं.