एशिया कप की चुनी गई टीम को देखकर लग रहा है कोई पावरफुल शख्स अपने चहेतो को टीम में किसी भी तरह से सेट कर रहा है इसीलिए बिना बात के अक्षर पटेल से उप कप्तान का पद छीन लिया गया, रिंकु सिंह बहुत औसत प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बचाने में कामयाब रहे और चीफ सेलेक्टर जब टीम का ऐलान करते है तो जितेश शर्मा का नाम पहले आता है जो साफ करता है कि संजु सैमसन टीम के दूसरे विकेटकीपर है