कुछ बैटर ऐसे हैं जिन्होंने जिस टेस्ट में शतक लगाया, इनकी टीम कभी उस मैच नहीं हारी. टीम को या तो इन टेस्ट में जीत मिली या फिर मुकाबला ड्रॉ रहा. दूसरी ओर, कुछ बैटर इस मामले में 'बदकिस्मत' की श्रेणी में भी रखे जा सकते हैं. इन्होंने जब भी टेस्ट में शतक लगाया या तो इनकी टीम वह मैच हार गई या फिर मुकाबला ड्रॉ रहा. इनका टेस्ट सैकड़ा कभी टीम की जीत में काम नहीं आया.