क्रिकेट में अब तक कई बैटर डेब्यू वनडे में शतक लगा चुके हैं लेकिन चंद बैटर ही डेब्यू के साथ आखिरी वनडे में भी शतक लगाने का कारनामा कर पाए हैं. इंग्लैंड के डेनिस एमिस और वेस्टइंडीज के डेसमंड हैंस के नाम यह उपलब्धि दर्ज है. ओपनर की हैसियत से खेले इन दोनों बैटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. दोनों ने ही टेस्ट और वनडे में 40+ के औसत से रन बनाए.