बैटर जिसने 35 की उम्र में किया टेस्‍ट डेब्यू, रचा इतिहास, 60+ का है रन औसत

1 year ago 7
ARTICLE AD
ऑस्‍ट्रेलिया का यह बैटर टेस्‍ट औसत में सर डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे नंबर पर है. ऑस्‍ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने के बावजूद एडम वोग्‍स को 35 साल की उम्र में टेस्‍ट खेलने का मौका मिला.वे सिर्फ 20 टेस्‍ट खेले जिसमें उन्‍होंने 61.87 केऔसत से 1485 रन बनाए जिसमें पांच शतक(दो दोहरे शतक) हैं. वनडे और टी20I में भी उनका औसत 45+ का है. अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद वे करियर में ज्‍यादातर समय सिलेक्‍टर की उपेक्षा के शिकार रहे.
Read Entire Article