बैटर जो दो देशों से खेला, T20 वर्ल्‍डकप का रहा हिस्‍सा, भाई-बहनें भी क्रिकेटर

1 year ago 7
ARTICLE AD
इस परिवार में क्रिकेट को लेकर जबर्दस्‍त जूनन है. जॉयस परिवार के चार सदस्‍य इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं इसमें दो भाई और दो बहनें शामिल हैं. एड जॉयस ने इंग्‍लैंड और आयरलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.एड के भाई डॉम भी आयरलैंड के लिए वनडे खेल चुके हैं. इनकी बहनें इसोबेल व सेसेलिया भी आयरिश महिला क्रिकेट टीम की सदस्‍य रही हैं.
Read Entire Article