What is Bowl out Rule In Cricket: 18 साल बाद बॉल आउट नियम की वापसी हुई. वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के दूसरे मैच में बॉल आउट नियम लागू किया गया. दरअसल, लीग के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच स्कोर टाई हो गया, जिसके बाद रिजल्ट के लिए बॉल आउट का सहारा लिया गया. इस नियम का भारत और पाकिस्तान से स्पेशल कनेक्शन है. भारत ने पाकिस्तान को इसी नियम से टी20 विश्व कप में हराया था.