बॉलिंग पर लगा बैन तो टूटी कमर के साथ इस बल्लेबाज ने लूटा गेंदबाजों का चैन
9 months ago
10
ARTICLE AD
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श का फॉर्म वरदान साबित हो रहा है. आफएल सीजन 18 में खेले 5 मैचों में वो 4 अर्धशतक जमा चुके है और लखनऊ की जीत में बड़ा योगदान निभाते जा रहे है. कोलकाता के खिलाफ भी मार्श ने 81 रनों की पारी खेली और पहले मार्करम और फिर पूरन के साथ गो अहम साझेदारी भी की.