'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर के घर तीसरी बार किलकारी गूंजी है. अख्तर की पत्नी रुबाब खान ने फूल सी बिटिया को जन्म दिया है. सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके अख्तर कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को देखते ही अपना दिल हार बैठे थे. सोनाली बेंद्रे के साथ उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.