2014 में विराट की जो कमजोरी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने पकड़ा वो 10 साल बाद आज भी उनके बल्लेबाजी में साफ नजर आती है.आफ स्टंप के बाहर की वो गेंदें जो विराट के शरीर से दूर जा रही है कोहली अलग से उस पर काम करते नजर आए . गाबा के मैदान पर नेट्स में विराट ने अपने ट्रिगर मूवमेंट खासा काम किया. विराट को बल्लेबाजी करते देखकर लगा कि एक बड़ी पारी उनका इंतजार कर रही है