भरतपुर के इस क्रिकेट खिलाड़ी का अंडर-19 हाई परफार्मेंस कैंप में हुआ चयन
1 year ago
7
ARTICLE AD
अंडर-19 हाई परफार्मेंस कैंप में भरतपुर के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का भारत की जूनियर चयन समिति ने चयन किया है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने लोकल18 को बताया कि यह कैंप 20 जून से 20 जुलाई तक एक माह के लिए बेंगलुरु में आयोजित होगा.