ind vs sa jansen on pant statement पंत ने यानसेन के खिलाफ तब जोखिम उठाया जब भारतीय टीम 102 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. लंबे कद के यानसेन ने शॉर्ट गेंद फेंकी जो पंत के शरीर की तरह आई और उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. जब यानसन से यह पूछा गया कि क्या वह पंत के शॉट चयन से हैरान हैं यानसेन ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि चीजें हमेशा आपके हिसाब से होंगी.