रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर रिकॉर्ड बुक में कई पन्ने जोड़ दिए हैं. अश्विन चेन्नई टेस्ट में यह पारी तब खेली जब भारत 144 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. ऑलराउंडर अश्विन ने दबाव में घुटने टेकने की बजाय काउंटर अटैक किया और 108 गेंद पर शतक ठोक दिया. उनकी मदद से भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान अश्विन का बेहतरीन साथ दिया और 86 रन की नाबाद पारी खेली.