IND vs AUS Live Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में 150 रन पर ढेर कर दिया है. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लेकिन उसने महज 73 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए. ऋषभ पंत (37) और नीतीश कुमार रेड्डी (41) ने टीम को किसी तरह संभाला. इसके बावजूद भारतीय टीम 150 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. डेब्यू टेस्ट खेल रहे नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बैटर रहे. वे भारत के टॉप स्कोरर भी रहे. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया.जसप्रीत बुमराह ने डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्ल्यू किया. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा.