India vs Australia 2nd Test Live Score And Updates: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. एडिलेड में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में टॉस के समय रोहित ने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है और विकेट थोड़ा सूखी है. पिच पर घास भी है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और आर अश्विन की वापसी हुई है. भारतीय टीम ने अनुभव को तरजीह देते हुए अपने नंबर वन स्पिनर अश्विन को बुलाया है. गिल के लिए देवदत्त पडिक्कल को जगह खाली करनी पड़ी. रोहित के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ा. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. इन फॉर्म ओपनर यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया.