बेन डकेट भारत के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे. इस छोटे कद के खिलाड़ी ने चौथी पारी में 149 रन बनाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद डकेट ने अपनी छोटी बिटिया को मैदान पर ही खिलाया. भारत ने जब इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया तब लगा कि मेजबानों के लिए इस लक्ष्य का हासिल करना आसान नहीं होगा. लेकिन डकेट ने साथी ओपनर क्राउली के साथ मिलकर रिकॉर्ड 188 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.