न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में ऐजाज पटेल ने माना कि भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में जिस गेंद ने ज्यादा काम किया उसका गुरुमंत्र श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने दिया. ऐजाज ने बताया कि रोहित, विराट , के राहुल और जितने भी दांए हाथ के बल्लेबाज थे सबके खिलाफ आर्म बॉल करने का प्लान था जो पूरी तरह रंग लाया. घूमती पिचों पर बल्लेबाजी करना एक कला है जो भारतीय बल्लेबाजी में नदारद थी.