IND vs WI 1st Test Day 3 Live Score: भारतीय टीम अहमदाबाद में जारी पहले टेस्ट मैच में वेस्स्टइंडीज के खिलाफ पारी की जीत की ओर अग्रसर है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बिगाड़ दी है. मेहमान टीम ने कप्तान रोस्टन चेज सहित अपने 4 विकेट महज 35 के स्कोर पर गंवा दिए. टीम इंडिया ने पहली पारी 448/5 घोषित करने के बाद 286 रन की लीड ली. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिख रही है. मेहमान टीम ने लंच तक 66 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है.