भारत ने पांचवें टी20 में इंग्लैंड के सामने 248 रन का लक्ष्य रखा है. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर शतक जड़ा.उन्होंने अपनी 135 रन की पारी में 13 छक्के जड़े. अभिषेक भारत की ओर से टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह किसी भारतीय का टी20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज असहाय नजर आए.