भारत ने बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया. भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रन से हराया. इसके बाद कानपुर टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया. इन दो मैचें में भारत की जीत के एक नहीं, कई हीरो रहे. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने बैट-बॉल दोनों से विनिंग परफॉर्मेंस दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. ऋषभ पंत, शुभमन गिल ने शतक बनाए. जसप्रीत बुमराह उम्मीद के अनुरूप विकेट लेते रहे. हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा जरूर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.