India vs Pakistan U19 Asia Cup Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत की ओर से रखे गए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 150 रन पर ढेर हो गई. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्र ने सात ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वैभव सूर्यवंशी बल्ले से नहीं चले लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट लिया. इस जीत से भारत की सेमीफाइनल में एंट्री लगभग पक्की हो गई है.