IND W vs SL W Live Score Updates: भारत ने श्रीलंका को लगातार चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्त देकर जीत का चौका लगा दिया है. पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया ने चौथे टी20 में श्रीलंका को रनों से हराया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की तूफानी पारियों से इस फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया. भारत ने दो विकेट खोकर 221 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 191/6 रन ही बना सकी.