भारत-पाकिस्तान के बीच टूट चुका है क्रिकेट का पुल,लड़ाई का जरिया बन चुका है खेल
3 months ago
4
ARTICLE AD
चलिए सही और गलत में न पड़ें बस तथ्य बताएँ तो सच यह है कि पिछले तीन हफ़्तों के नाटक में क्रिकेट हार गया है. क्रिकेटर ऐसे ग्लेडिएटर बन गए हैं जो मैच नहीं हार सकते. सच तो यह है कि हमेशा एक विजेता और एक हारने वाला होता है. और फिर भी, आप हारना नहीं चाहते तो क्या हुआ अगर ये एक खेल है? व्यावहारिक तौर पर, ये कुछ और ही है.