सरकार ने अब खेलों में पाकिस्तान के साथ भारत के जुड़ाव का रोडमैप स्पष्ट कर दिया है. किसी भी तरह के द्विपक्षीय खेल संबंधों के लिए सख़्त मनाही. भारत को बहुराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति, जो अंतर्राष्ट्रीय चार्टर द्वारा शासित हैं, साथ ही अगर प्रतियोगिता पाकिस्तान में खेली जा रही है तो उस पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा.