BCCI Freezes 2026 Tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक दिन पहले इस दौरान की तारीखों का ऐलान किया था. बीसीबी का कहना था कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज सितंबर में खेली जानी है. लेकिन तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ता अब और बिगड़ गया है. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने अब इस दौरे के लिए गेंद को भारत सरकार के पाले में डाल दिया है.