भारत से जीत छीनना चाहते थे फहीम अशरफ, चोटिल होने का बनाया बहाना, 8 मिनट तक...

3 months ago 5
ARTICLE AD
Faheem Ashraf injury tactic: भारत को 12 गेंदों पर जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने फहीम अशरफ को गेंद थमाई. फहीम पहले दो विकेट ले चुके थे. लेकिन अचानक उन्होंने रन अप लेने के बाद गेंद नहीं फेंकी. फहीन ने ऐसा दो बार किया उसके बाद वह बॉलिंग रन अप से हट गए और पैर में खिंचाव का बहाना बनाने लगे. उस समय तिलक वर्मा और शिवम दुबे लय में थे और टीम को जीत के करीब ले आए थे. इसी दौरान फहीन ने चोट का बहाना कर उनकी लय तोड़नी चाही.
Read Entire Article