भारत से हार के बाद नकवी ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों के NOC सस्पेंड किए
3 months ago
4
ARTICLE AD
PCB suspends NOC: एशिया कप में पाकिसतान की टीम को भारत के खिलाफ फाइनल सहित लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी.अपनी टीम की दुर्गति देखने के बाद पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों के सभी एनओसी को सस्पेंड कर दिए हैं. मतलब उसके खिलाड़ी अब विदेशी टी20 लीग में नहीं खेल सकते हैं.पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं. नकवी की सहमति से ऐसा किया गया है.