भारतीय क्रिकेट में किसी को पप्लू का नाम देना हो यानि किसी भी रोल में फिट हो जाने वाले किरदार की बात करें तो वो नाम सिर्फ वॉसिंगटन सुंदर हो सकता है. भारतीय टेस्ट टीम में वो बतौर गेंदबाज खेलते है. वनडे क्रिकेट में उनका रोल आलराउंडर का होता है और आइपीएल के इस सीजन में वो बतौर बल्लेबाज खेले और पहले ही मैच में वो धमाकेदार बल्लेबाजी करके सबको हैरत में डाल दिया. सुंदर ने नंबर 4 पर खेलते हुए 49रन बनाए और गुल के साथ 90 रन की साझेदारी की.