बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि कोई टीम किसी भी टेस्ट की दो पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए और फिर भी टेस्ट मैच हार जाए. भारतीय टीम की तरफ से 5 शतक लगे दोनों पारियों में 835 रन बने फिर भी सीरीज क पहला टेस्ट भारतीय टीम हार गई. हार की कई वजह रही पर सबसे बड़ी वजह रही मिडिलऑर्डर जिन्होंने दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बर्बाद कर दिया और रही सही कसर खराब कप्तानी ने पूरी कर दी.