भारतीय ड्रेसिंग रूम में हुआ धूम धड़ाका, 77 साल में जो नहीं हुआ वो हो गया

6 months ago 7
ARTICLE AD
बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि कोई टीम किसी भी टेस्ट की दो पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए और फिर भी टेस्ट मैच हार जाए. भारतीय टीम की तरफ से 5 शतक लगे दोनों पारियों में 835 रन बने फिर भी सीरीज क पहला टेस्ट भारतीय टीम हार गई. हार की कई वजह रही पर सबसे बड़ी वजह रही मिडिलऑर्डर जिन्होंने दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बर्बाद कर दिया और रही सही कसर खराब कप्तानी ने पूरी कर दी.
Read Entire Article