भूले गाने के बोल, नर्वस हो गए सहवाग, 12वें खिलाड़ी की मदद से रचा इतिहास

11 months ago 8
ARTICLE AD
वीरेंद्र सहवाग के खेलने का अंदाज निराला था.बैटिंग के दौरान वह किशोर कुमार के गाने गुनगुनाया करते थे.इससे वह एकाग्र होकर बैटिंग करते थे. विश्व के विस्फोटक ओपनर्स में शामिल वीरू के नाम टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी दर्ज है. एक बार वह बैटिंग के दौरान गाने का बोल भूल गए थे. जिसके बाद उन्होंने 12वें खिलाड़ी की मदद ली और तिहरा शतक जड़ डाला.सहवाग ने एक इवेंट में कुछ साल पहले ये दिलचस्प किस्सा बताया था.
Read Entire Article