26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही उन्होंने विदेशों में छिपाकर रखे गए कालेधन की जांच के लिए SIT बना दी। अगले 100 दिनों में रेल किराया बढ़ाने, डीजल सब्सिडी घटाने और योजना आयोग भंग करने जैसे कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पहली कैबिनेट मीटिंग में सभी छोटे किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देने के चुनावी वादे को मंजूरी दी। 1 महीने के भीतर तीन तलाक खत्म करने के लिए संसद में बिल पेश कर दिया। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 35 दिन गुजर चुके हैं और मोदी सरकार ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है। मंडे मेगा स्टोरी में जानेंगे क्या बैकफुट पर है मोदी सरकार 3.0… अब मोदी सरकार 3.0 के शुरुआती 35 दिनों के उन टॉप इश्यूज के बारे में जानिए जिसकी वजह से सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है… अगली 3 स्लाइड में देखिए कैसे सहयोगियों की प्रेशर पॉलिटिक्स और विपक्ष की मजबूती से मोदी सरकार 3.0 की चुनौती बढ़ी है… ग्राफिक्स: अजीत सिंह, रिसर्च सहयोग: गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव