मंडे मेगा स्टोरी- मोदी और RSS के रिश्ते की कहानी:RSS ने मोदी के लिए आडवाणी को कैसे मनाया, 11 सालों में कितना मजबूत हुआ संघ

9 months ago 9
ARTICLE AD
प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 सालों में पहली बार नरेंद्र मोदी ने RSS हेडक्वार्टर में कदम रखा। रविवार को नागपुर पहुंचे मोदी अपने 34 मिनट के भाषण में करीब आधा वक्त RSS की तारीफ करते रहे। करीब 66 साल पहले संघ से जुड़े मोदी समय के साथ एक-दूसरे के पूरक बनकर उभरे हैं। मोदी को 'मोदी' बनाने में RSS की क्या भूमिका रही है और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद RSS कैसे मजबूत हुआ; मंडे मेगा स्टोरी में पूरी कहानी... दो चैप्टर और 11 ग्राफिक्स में तैयार ये स्टोरी पढ़ने से पहले एक जरूरी नोट। ग्राफिक्स में इस्तेमाल सभी तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही Studio Ghibli Style में AI की मदद से तैयार की गई हैं। *** ग्राफिक: अंकुर बंसल और अंकित द्विवेदी ------ संघ और बीजेपी से जुड़ी ये भी खबर पढ़ें... जब RSS ने कांग्रेस का समर्थन किया: आधी रात अटल के मंत्री से मांगा था इस्तीफा; क्या अब मोदी से नाराज है संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS सीधे तौर पर राजनीति तो नहीं करता, लेकिन उसकी नर्सरी से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं। जहां से निकले नेता देश के 10 राज्यों में मुख्यमंत्री और 16 राज्यों में राज्यपाल हैं। चुनावों में टिकट मिलना, मंत्री बनना या मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो, आरोप लगता है कि रिमोट कंट्रोल इसी संगठन के हाथ में है। पूरी खबर पढ़ें...
Read Entire Article