आईपीएल 2025 शुरु होने के कुछ दिन पहले एक बॉलिंग एक्शन बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह और एडम्स जैसे गेंदबाजों का एक्सन भूल जाएंगें. भारत देश में क्रिकेट का क्रेज ऐसा है कि देश की गली-गली में बच्चों से लेकर बड़ों तक क्रिकेट खेलते हुए दिख जाते हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बॉलर का गेंदबाजी एक्शन सुर्खियां बटोर रहा है. बताते चलें कि भारत देश में 'बट्टा बॉल' का चलन लंबे समय से चला आ रहा है.