'मिशन 15921' तक पहुंचने के लिए जो रूट का रोडमैप तैयार, 2027 में टूट सकता सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 2 साल में बन जाएंगे टेस्ट के बेस्ट

1 day ago 2
ARTICLE AD
joe root on mission to break records जो रूट अब तेंदुलकर से सिर्फ 1,984 रन पीछे हैं. तेंदुलकर के 15,921 रनों को अब तक कभी “छुए जाने” का खतरा नहीं लगा था अब लग रहा है. एससीजी में खेली गई शानदार 160 रन की पारी ने न सिर्फ रूट को रिकी पोंटिंग के साथ 41 शतकों की बराबरी पर ला खड़ा किया, बल्कि उन्हें (सिर्फ रनों के लिहाज़ से) ‘सर्वकालिक महान टेस्ट बल्लेबाज़’ के खिताब के बेहद करीब पहुंचा दिया.
Read Entire Article